Posts

Showing posts with the label Panwar/Powar Mahasangh ke karykram

अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ एक परिचय

 अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ एक परिचय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण  अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ का गठन ०९/०६/२०२० को हुआ था। आज इस संगठन को कार्य करते हुए दो वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस संगठन ने क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी स्थापना से लेकर आज तक अनेक कार्य किये है।  संस्था का मुख्य उद्देश्य अपने समाज की पुरातन पहचान और संस्कृति के संरक्षण के साथ समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोग करते हुए अपने देश के उन्नति मार्ग पर चलने साथ-साथ चलना है। पोवार समाज, सनातनी हिंदू है और अपने सभी सनातनी भाई बहनों के साथ इस पुरातन संस्कृति के संरक्षण करते हुए अपनी ऐतिहासिक और गौरवशाली पोवारी संस्कृति जिसे समाज ने अपने में समाहित किये हुए है, के साथ सदियों से सामंजस्य किये हुए है। क्षत्रिय पोवार/पंवार समाजोत्थान महासंघ भी इसी परंपरा का पालन करते हुए अपनी मूल पहचान को संरक्षित करते हुए समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है।  इस संगठन के गठन के अन्य उद्देश्य तथा कार्य निम्नलिखित है, जिसे धीरे-धीरे सभी समाजजनों के साथ

शुभकामना संदेश : श्री शिल्पक अम्बुले

Image
 शुभकामना_संदेश💐💐💐💐 श्री शिल्पक अम्बुले : भारतीय विदेश सेवा(IFS) अधिकारी, 2002 बैच की नई नियुक्ति विदेश मंत्रालय में साउथ ब्लॉक में चाइना डेस्क के प्रमुख के रूप में नियुक्ति  हुई है। वे संयुक्त सचिव के रूप में, भारत सरकार के विदेश मंत्री श्री एस जयंशकर जी के साथ पिछले आठ वर्ष से अपनी सेवाएं देश को दे रहे है। उनकी इस नियुक्ति पर बहुत बहुत बधाइयाँ और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं💐💐 शुभकामनाओं के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ🚩🚩

बधाई संदेश

 बधाई संदेश क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाज के प्राचीन तीर्थस्थल, पंवार राममंदिर परिसर, सिहारपाठ पहाड़ी, बैहर( जिला-बालाघाट) में, पंवार राम मंदिर ट्रष्ट, बैहर के द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में समाजजनों ने तन, मन और धन से सहयोग किया। 1909 में बैहर के सिहारपाठ पहाड़ी पर हमारे पुरखों ने ब्रिटिश काल में ज़मीन खरीदकर 1911 तक पंवार समाज के आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर क़ी स्थापना क़ी। बाद में सड़क मार्ग, सीढीयाँ, कुआँ, हनुमान मंदिर, कुलदेवी महामाया मंदिर, महादेव मंदिर, सभा भवन, राजा भोज भवन, महाराजा भोजदेव क़ी विशालतम प्रतिमा, बगीचा आदि का निर्माण हुआ और यह क्षत्रिय पोवारों का मुख्य तीर्थ स्थल बन गया। समाज क़ी सबसे पुरानी पंजीयकृत संस्था, पंवार राम मंदिर ट्रस्ट इस स्थल के रखरखाव और विकास का निरंतर कार्य कर रही हैं और इसी श्रंखला में जून माह से तीर्थ परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम क़ी शुरुवात हुयी जो अगस्त माह तक चला। ट्रस्ट और उसकी अनुसंगी समितियों के साथ अन्य क्षत्रिय पंवार नगर संगठन बैहर और अनेक समाजजनों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार)

क्षत्रिय पंवार/पोवार संगठनों के दायित्व🚩

 क्षत्रिय पंवार/पोवार संगठनों के दायित्व🚩 समाज के कार्यक्रमों में नई पीढ़ी को हमारे वास्तविक गौरवशाली इतिहास से परिचित कराते हुये उनका सांस्कृतिक उत्थान कैसे हो, पर चर्चा होनी चाहिए। युवाओं के कैरियर मार्गदर्शन, युवा उत्थान जैसे विषय भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ये मार्गदर्शन अनेक मंचों पर उपलब्ध हैं, लेकिन समाज के इतिहास, संस्कृति और समाज क़ी भाषा के साथ पुरातन रीति-रिवाजों को नई पीढ़ी को कैसे सिखाया जाया, इस पर हर हर कार्यक्रम में चर्चा होनी चाहिए और हर संगठन को इस हेतु निरंतर काम करना होगा। हमारा इतिहास गौरवशाली हैं और वर्तमान को और बेहतर बनाने क़ी प्रेरणा भी देता हैं। आने वाले पीढ़ी यदि सांस्कृतिक रुप मजबूत होंगी तो कई सामाजिक समस्याओं का समाधान संभव हैं। पुरानी पीढ़ी का ज्ञान नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए समाज के संगठनों को आगे आना होगा। विलुप्त होती पोवारी बोली और मिटते रीति-रिवाजों को बचाने के लिए हर किसी को यथा संभव सहयोग करना होगा। पोवारी संस्कृति के जतन क़ी बात सिर्फ पोवार संगठन ही कर सकते हैं, दूसरे क्यों करेंगे। राजनीति करने के लिए कई मंच हैं और किसी भी समाज के मंच का इस हेतु दुरूप

"अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार (पंवार) महासंघ" को द्वितीय वर्षगाठ पर सब आबालवृद्ध पोवार बंधू भगिनीइनला हार्दिक बधाई

Image
 "अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार (पंवार) महासंघ" को द्वितीय वर्षगाठ पर सब आबालवृद्ध पोवार बंधू भगिनीइनला हार्दिक बधाई ********** निज तथा समाज का विशाल सपना लिए अडिग अग्रेसर हो समाज अपना लिए मंजिल चाहे दूर हो चाहे कोई फितूर हो शूलपथ प्रचुर हो सिल चकनाचूर हो बदगुमां नगण्य हो समाज अग्रगण्य हो सोचूं वो कर्मन्य हो पोवार धन्य धन्य हो अस्मिता की राह पर ना निती का उल्लंघ हो एक छत्र पोवार का विशाल महासंघ हो ****** ✍️प्रहरी ०९/०६/२०२२  

क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण

Image
 अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ का परिचय 🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण 🏵️⚜️🏵️⚜️🏵️⚜️🏵️⚜️🏵️⚜️🏵️ अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार महासंघ का गठन ०९/०६/२०२० को हुआ था। आज इस संगठन को कार्य करते हुए दो वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस संगठन ने क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी स्थापना से लेकर आज तक अनेक कार्य किये है। संस्था का मुख्य उद्देश्य अपने समाज की पुरातन पहचान और संस्कृति के संरक्षण के साथ समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोग करते हुए अपने देश के उन्नति मार्ग पर चलने साथ-साथ चलना है। पोवार समाज, सनातनी हिंदू है और अपने सभी सनातनी भाई बहनों के साथ इस पुरातन संस्कृति के संरक्षण करते हुए अपनी ऐतिहासिक और गौरवशाली पोवारी संस्कृति जिसे समाज ने अपने में समाहित किये हुए है, के साथ सदियों से सामंजस्य किये हुए है। क्षत्रिय पोवार/पंवार समाजोत्थान महासंघ भी इसी परंपरा का पालन करते हुए अपनी मूल पहचान को संरक्षित करते हुए समाज को हर क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है। इस संगठन के गठन के अन्य उद्दे

Mahasangh Sthapana Diwas

Image
 

क्षत्रिय पोवार महासंघ

Image
क्षत्रिय पोवार महासंघ ************************** नव जून पोवार साती क्रांती दिवस भयोव पोवार महासंघ को जनम दिवस   आयोव पोवार महासंघ की भयी स्थापना पोवारी जगावनको शंखनाद भयोव पोवारी चेतनाको माहोल पैदा भयोव पोवारी महासंघ को स्थापना दिवस आयोव आबं दिशा दिशामा बहरे पोवारी जगावो पोवार बचावो पोवारी पोवारला जगावनको संकल्प दिवस आयोव पोवार महासंघ को स्थापना दिवस आयोव ३६ कुरला जगावनको यव ध्येय महासंघ को समाजकी उन्नती यव संकल्प महासंघ को महासंघकी ललकार लका पोवार धन्य भयोव पोवार महासंघ को स्थापना दिवस आयोव *** डॉ. शेखराम परसराम येळेकर नागपूर ९ जुन २००२२   

आनलाईन कार्यक्रम में मातृत्व के सशक्तिकरण

Image
 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार) महासंघ द्वारा आयोजित आनलाईन कार्यक्रम में मातृत्व के सशक्तिकरण हेतु विविध पहलुओं पर डॉ स्मिता बिसेन, MBBS MD का मार्गदर्शन कार्यक्रम दिनांक 8 मार्च (मंगलवार), 2022 को शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है। श्रीमती निशा ठाकुर, नई दिल्ली तथा श्रीमती श्वेता बिसेन तुरकर, जिला सिवनी से कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय पोवार (पंवार) महासंघ के तत्वावधान मे रोटरी क्लब ऑफ मुंद्रा तथा रोटरी क्लब ऑफ मुंद्रा कॉर्पोरेट आयोजित है।  आप से निवेदन है की आप निचे दिये गये ZOOM लिंक से सम्मेलन में जुड़े। Join Zoom Meeting link:  https://us02web.zoom.us/j/83406657381?pwd=UFJyMmNaTTBzM1hBRU5NSE1zZDg4dz09 ZOOM Meeting ID: 834 0665 7381 Passcode: 9999 आयोजक: अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार) महासंघ🚩 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁