बधाई संदेश

 बधाई संदेश

क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाज के प्राचीन तीर्थस्थल, पंवार राममंदिर परिसर, सिहारपाठ पहाड़ी, बैहर( जिला-बालाघाट) में, पंवार राम मंदिर ट्रष्ट, बैहर के द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में समाजजनों ने तन, मन और धन से सहयोग किया।

1909 में बैहर के सिहारपाठ पहाड़ी पर हमारे पुरखों ने ब्रिटिश काल में ज़मीन खरीदकर 1911 तक पंवार समाज के आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर क़ी स्थापना क़ी। बाद में सड़क मार्ग, सीढीयाँ, कुआँ, हनुमान मंदिर, कुलदेवी महामाया मंदिर, महादेव मंदिर, सभा भवन, राजा भोज भवन, महाराजा भोजदेव क़ी विशालतम प्रतिमा, बगीचा आदि का निर्माण हुआ और यह क्षत्रिय पोवारों का मुख्य तीर्थ स्थल बन गया।

समाज क़ी सबसे पुरानी पंजीयकृत संस्था, पंवार राम मंदिर ट्रस्ट इस स्थल के रखरखाव और विकास का निरंतर कार्य कर रही हैं और इसी श्रंखला में जून माह से तीर्थ परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम क़ी शुरुवात हुयी जो अगस्त माह तक चला। ट्रस्ट और उसकी अनुसंगी समितियों के साथ अन्य क्षत्रिय पंवार नगर संगठन बैहर और अनेक समाजजनों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार) संगठन क़ी तरफ से पंवार राम मंदिर ट्रस्ट सहित सभी संस्थाओं/समितियों और समाजजनों को इस पुनीत कार्य के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनायें।

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता