Posts

Showing posts with the label Powar Pratibhaye

पंवार समाज गौरव

Image
 बधाई संदेश 💐💐 पंवार समाज गौरव 🚩🚩 बिटिया दीक्षा कटरे, पिता स्वर्गीय श्री अर्जुन कटरे ज़ी, ने मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वधान मैं आयोजित गोला फेक प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर  माता पिता ग्राम बम्हनी, जिला बालाघाट और समस्त पोवार समाज का नाम रोशन किया हैं। बिटिया अभी ग्रेसियस कॉलेज में अध्ययन कर रही हैं। समस्त पोवार समाज की ओर से बिटिया को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनायें। 💐💐💐💐💐 सौजन्य : श्री मनोहर(सोनु) देशमुख

आदर्श शिक्षक पुरस्कार

Image
 आमरो प्रिय स्नेही सिंदिपार गावगा उपक्रमशील शिक्षक, *पोवारी कवी* बासरीवादक श्री.पालिकचंद बिसने सर इनला अज जि.प.भंडाराकरलक विशेष श्रेणीमाको *आदर्श शिक्षक पुरस्कार*   प्रदान करनोमा आयोव. सिंदिपार गावसाती अना आमरं  पोवार समाजसाती या बहुतच गौरवकी अना सन्मान की बात से. अष्टपैलू व्यक्तिमत्त्वका धनी पोवारी प्रेमी *श्री पालिकचंदजी बिसने* सर इनको हार्दिक अभिनंदन💐💐 🙏जय पोवारी, जय पोवार🙏💐💐 डॉ शेखराम परसराम येळेकर

सामाजिक शख्शियत : स्व. श्री. परसराम पटेल, ग्राम पोंडी(उकवा), जिला : बालाघाट

Image
  सामाजिक शख्शियत : स्व. श्री. परसराम पटेल, ग्राम पोंडी(उकवा), जिला : बालाघाट पाँच फुट की ऊचाई के साथ साधारण शरीर, गेहूआ रंग, सुन-हरी आँखे,  खादी की धोती, कुरता, कोट, टोपी,और हाथ में छड़ी, सादगी, सौम्यता और अपनत्व की प्रतिमूर्ति अपने जमाने के उत्कृष्ठ समाजसेवी जो सम्पूर्ण पंवार समाज व राष्ट्रीयता को अपने मे समेटे हुये थे । इस महापुरुष का जन्म २१ अक्टूबर सन् १८९४ की दिवाली (लक्ष्मीपूजन) के दिन तहसील बैहर के ग्राम पोंडी में हुआ। उनके पिता नबाजी पटेल प्रसिद्ध मालगुज़ार थे और उनकी माता का नाम जानकू बाई था। बालक परसराम जब ४ वर्ष के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। वे चार गांव के मालगुजार थे जिसकी देखरेख उनके काकाजी अनन्दराम पटेल, जीजाजी दुलीचंद मोकासी ग्राम पाथरी तथा मुखत्यार बंसीलाल लाला करते थे। स्व. परसराम जी पटेल ने केवल प्राथमिक शाला की चौथी कक्षा तक शिक्षा पाई थी । किन्तु वे इतने कढे और बहुश्रुत हुये कि उन्होंने जीवन की हर गहराई और ऊंचाई को स्पर्श किया। १८-२० वर्ष की अवस्था से ही वे समाज सेवा एवं देशसेवा में संलग्न हो गये। वे मनसे, वचन से और कर्मसे गाँधीवादी थे। वे २१ बार डिस्ट्रि

पंवार समाज गौरव : श्री वीरेंद्र ठाकरे

Image
 पंवार समाज गौरव :  श्री वीरेंद्र ठाकरे 💐💐🎉🎉🎉🎉💐🎉🎉🎉💐💐 श्री वीरेंद्र जी ठाकरे का जन्म ग्राम भांडी, तहसील- वारासिवनी, जिला बालाघाट में हुआ था। श्री बालिकराम जी ठाकरे और माता श्रीमती गीता बाई ठाकरे के पुत्र श्री वीरेंन्द्र जी बचपन से ही विविध प्रतिभा के धनी रहें हैं। आपकी शालेय शिक्षा, नवोदय विद्यालय कानीवाड़ा(सिवनी) से हुयी और उसके बाद आपने GEC/NIT रायपुर से मेटलर्जिकल इंजीनिरिंग से स्नातक किया। आपने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से ऍम टेक किया। इसके बाद आपने जिंदल इस्पात संयन्त्र रायगढ़, भूषण इस्पात दिल्ली में विभिन्न पदों पर कार्य किया हैं। वर्तमान में आप जिंदल इस्पात संयन्त्र, डॉल्वी मुंबई, में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। अब आपकी पदोन्नति असिस्टेंट जनरल मैनेजर(AGM) के पद पर हुयी हैं। समस्त पोवार समाज क़ी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और जीवन में ऐसे ही सफलता अर्जित करते रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनायें। 🎉🎉💐💐🎉🎉💐💐🎉🎉💐💐🎉🎉💐💐 शुभकामनाओं के साथ क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाजोत्थान संस्थान🚩 ❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️

पंवार समाज गौरव : चि. विवेक बिसेन

Image
 पंवार समाज गौरव : चि. विवेक बिसेन श्रीमती अनिता बिसेन और श्री डैलेश बिसेन जी के सुपुत्र चिंरजीव विवेक बिसेन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास कर अपने परिवार और सम्पूर्ण  समाज का नाम रौशन किया है। बालाघाट जिले के ग्राम केसा के मूल निवासी चि. विवेक बिसेन जी अपने परिवार के साथ भाटागांव, रायपुर में निवास कर रहे है। इन्होने CA की तैयारी, पोवार समाज से प्रथम CA और समाजसेवी, श्री प्रशांत जी बिसेन के मार्गदर्शन से पूरी की।  चिरंजीव विवेक की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है की कोई भी लक्ष्य ऐसे नही की प्राप्त न हो सके बस जरुरत है की उसे प्राप्त करने के लिए उचित मार्गदर्शन और लक्ष्य की दिशा में समर्पित तैयारी की जाय। पोवारों में प्रतिभाओ की कमी नहीं है पर उचित मार्गदर्शन के अभाव में कई बार वांछित सफलता नहीं मिल पाती है। इसीलिए सभी सफल प्रतिभागियों से यह अपेक्षा है की वें युवाओं का निरंतर मार्गदर्शन करें जिससे वें निरंतर आगे बढ़ते हुए परिवार, समाज और देश को उन्नति के शिखर पर आगे ले जायेंगे। समस्त पोवार समाज की तरफ से चि विवेक बिसेन को बहुत-बहुत बधाइयाँ और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाय

पंवार प्रतिभा : कुमारी लुमांशा राहंगडाले

 पंवार प्रतिभा : कुमारी लुमांशा राहंगडाले  🏵️💐🏵️💐🏵️💐🏵️💐🏵️💐🏵️💐🏵️💐🏵️ पिता श्री लुभदेश्वर राहंगडाले और माँ श्रीमती लता राहंगडाले के सपनों को को पूरा करते हुए सूपुत्री कु. लुमांशा राहंगडाले, शासकीय आर्युवेदिक चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर में चयनित होकर अपने परिवार के साथ संपूर्ण क्षत्रिय पोवार समाज का नाम रौशन किया है।  बालाघाट जिले के कटंगी में रहने वाली यह बिटिया बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। सम्पूर्ण पंवार समाज की ओर से माता-पिता और बिटिया को बहुत बधाइयाँ और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि बिटिया आर्युवेदिक चिकित्सा जगत में खूब तरक्की कर परिवार, समाज और देश की सेवा कर अपने दायित्यों का निर्वहन करें। शुभकामनाओं के साथ क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाजोत्थान संस्थान, बालाघाट 💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉

पोवार(पंवार) गौरव

 पोवार(पंवार) गौरव  स्व. रायबहादुर तुण्डिलाल पोवार : सन १९०१ मा कला विषय लक स्नातक करी होतिन। पोवार समाज लक संभवतया वय प्रथम स्नातक आती।  श्री बी एम पटेल : श्री बी.एम.पटेल पोवार समाज लक पहिलो वकील होतिन जिनना १९२७ मा वकालत की परीक्षा पास करीन।

पोवार प्रतिभाएं : कु. प्रियल महेंद्र राहंगडाले

Image
 पोवार प्रतिभाएं : कु. प्रियल महेंद्र राहंगडाले चार्टेड आकाउंटेंट CA परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रियल बिटिया ने अपने परिवार और सम्पूर्ण पंवार समाज का नाम रौशन किया है। तुमसर की इस बिटिया और परिवारजनों को समस्त समाज की ओर से बहुत बहुत बधाइयाँ और सभी आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। सौजन्य: श्री राजेश जी पारधी