पोवार(३६ कुल पंवार) समाज के कुल

 पोवार(३६ कुल पंवार) समाज के कुल

    पोवार(छत्तीस कुल पंवार) समाज के सभी कुल, वैभवशाली इतिहास के साथ पुरातन क्षत्रिय कुल हैं इसीलिए उनको अपने नाम के साथ सरनेम के रूप में गर्व से लिखें।

     कुछ लोग अपने नाम के साथ सरनेम, पवार(Pawar) लिख रहें हैं जो पुरी तरह से गलत है। हमारी जाति के सही नाम पोवार(Powar) और पंवार(Panwar) है पर सरनेम के रूप में हम अपने पुरातन कुल नामों को ही लिखते है और यही हमारे विवाह और अन्य रीति-रिवाजों के आधार है।

     कुछ अन्य जाति के लोग अपनी मूल जाति और कुलनामों को छुपाकर सरनेम के रूप में पवार या पंवार लिखकर हमारे समाज के लोगों को भ्रमित कर रहें है की हम भी आपके ही पोवार है लेकिन हमारा पोवार समाज हमेशा से ही छत्तीस कुल का पंवार(पोवार) समाज है और पुरातन संस्कृति और परम्पराओं को चंद स्वार्थी तत्वों के बहकावे में आकर नष्ट न किया जाय।

अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार) महासंघ 

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता