पंवार(पोवार) समाज में सुधारों का दौर

 पंवार(पोवार) समाज में सुधारों का दौर

देश में पुर्नजागरण काल में हमारा पंवार समाज भी पीछे नही रहा और समाज में सुधारों का दौर 1880 के आसपास से शुरू हुआ। 1900 के आसपास हमारे पुरखों ने समाज की प्रथम ज्ञात संस्था, "पंवार जाति सुधारणी सभा" का गठन किया था। 1909 में बैहर के सिहारपाठ पहाड़ी पर ज़मीन खरीदकर श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जो आज पंवार(पोवार) समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। पंवार जाति सुधारणी सभा ने समाज में मांस मदिरा के सेवन पर रोक लगाने के लिए कड़े नियम बनाये।

आज जितने भी संगठन दिख रहें वे इन्ही पुरखों की प्रेरणा से बने हैं जिन्होंने हर विषम परिषथितिओ में अपने सनातनी क्षत्रिय वैभव को संरक्षित और संवर्धित किया।

नमन हैं पंवार समाज के इन पुरखों को जो हमें मजबूत विरासत देकर गये।

🙏🙏🙏

क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाजोत्थान संस्थान

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता