पंवार समाज गौरव : श्री वीरेंद्र ठाकरे

 पंवार समाज गौरव :  श्री वीरेंद्र ठाकरे

💐💐🎉🎉🎉🎉💐🎉🎉🎉💐💐

श्री वीरेंद्र जी ठाकरे का जन्म ग्राम भांडी, तहसील- वारासिवनी, जिला बालाघाट में हुआ था। श्री बालिकराम जी ठाकरे और माता श्रीमती गीता बाई ठाकरे के पुत्र श्री वीरेंन्द्र जी बचपन से ही विविध प्रतिभा के धनी रहें हैं।

आपकी शालेय शिक्षा, नवोदय विद्यालय कानीवाड़ा(सिवनी) से हुयी और उसके बाद आपने GEC/NIT रायपुर से मेटलर्जिकल इंजीनिरिंग से स्नातक किया। आपने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से ऍम टेक किया। इसके बाद आपने जिंदल इस्पात संयन्त्र रायगढ़, भूषण इस्पात दिल्ली में विभिन्न पदों पर कार्य किया हैं।

वर्तमान में आप जिंदल इस्पात संयन्त्र, डॉल्वी मुंबई, में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। अब आपकी पदोन्नति असिस्टेंट जनरल मैनेजर(AGM) के पद पर हुयी हैं।

समस्त पोवार समाज क़ी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और जीवन में ऐसे ही सफलता अर्जित करते रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनायें।


🎉🎉💐💐🎉🎉💐💐🎉🎉💐💐🎉🎉💐💐


शुभकामनाओं के साथ

क्षत्रिय पंवार(पोवार) समाजोत्थान संस्थान🚩


❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️🔅❄️




Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता