गौरव दिवस : क्षत्रिय पोवार(पंवार) समाज से दो विद्यार्थियों की UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा(IAS/IPS Exam) में चयन

 गौरव दिवस : क्षत्रिय पोवार(पंवार) समाज से दो विद्यार्थियों की UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा(IAS/IPS Exam) में चयन

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

आज बहुत गर्व का विषय है पंवार(पोवार) समाज से दो होनहार युवाओँ का चयन UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में चयन हुआ है। 

चिरंजीव राहुल देशमुख की रैंक 349 और चिरंजीव आदित्य पटले की रैंक 375 है। संभवतया दोनों को IAS या IPS मिल जाएगा। 

राहुल देशमुख, झालीवाड़ा और आदित्य पटले गजपुर (जिला बालाघाट) के मूल निवासी है।

यह पोवार समाज के लिए यह बहुत ही गौरव का पल है। इसके पहले समाज से 2015 में श्री अवध किशोर बिसेन IRS(IT), 2013 में सुश्री शीतला पटले का चयन IAS में, 2011 में श्री डॉ सौरभ पारधी का चयन IAS में, 2010 में श्री डॉ सौरभ पारधी IPS, श्री परिष देशमुख IPS, श्री ऋषि बिसेन IRS(IT) श्री ढालसिंह पटले DANIPS, 2009 में सुश्री डॉ किरण बिसेन IFS, 2008 में श्री डॉ दिनेश बिसेन IRS( I&CS), 2006 में श्री सुमित पटले( IOFS), 2001 में श्री पुष्पक अमुले IFS का चयन UPSC CSE से हो चुका है।

पोवार समाज में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस जरूरत है तो उसे तराशने की। समाज में हम सभी को मिलकर प्रयास करने है कि आगे और ऐसे ही चयन होते रहे तथा समाज का नाम रौशन होता रहे।


शुभकामनाओं के साथ

आपका 

डॉ विशाल बिसेन

अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार) महासंघ

💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉💐🎉



 

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता