अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार महासंघ को स्थापना दिवस को उपलक्ष्य मा---

 स्वजनों ला शुभकामना🌹
   🌹#अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार महासंघ को  स्थापना दिवस को उपलक्ष्य मा---🌹
--------------------------------------------
🔶♦️🔷🔶♦️🔷🔶♦️🔷

       परम् हर्ष की बात से कि अज को ९ जून येव  दिवस, पोवार समाज को एकमेव राष्ट्रीय संगठन अर्थात "अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/ पंवार महासंघ" को स्थापना दिवस आय.
      सर्वविदित से कि पोवार समाज को राष्ट्रीय संगठन १९०५ पासून २००६ वरि  "राष्ट्रीय क्षत्रिय पंवार महासभा" येन् नावलक  क्रियाशील होतो. लेकिन  2006मा येन् संस्था को पंजीकृत दस्तावेजों  मा लक पंवार (पोवार) नाव  हटायेव गयेव  अना वोको स्थानपर "पवार" नाम प्रतिस्थापित  करेव गयेव. येन् क्षण पासून येव संगठन अनेक समुदायों को  विधिवत् प्रतिनिधित्व करन लगेव अना पोवार  समाज को एकमात्र राष्ट्रीय संगठन, असी आपली मूल पहचान को परित्याग कर देईस.
        परिणामस्वरुप  पोवार समाज का जे उद्देश्य/हित दुर्लक्षित भया, वय निम्नलिखित सेती -
1. मातृभाषा पोवारी को संरक्षण -संवर्धन अना उन्नयन.
2.पोवार समाज की संस्कृति को संरक्षण अना संवर्धन.
3. मातृभाषा पोवारी व पोवार समाज को मूल नामों को संरक्षण. (पोवार समाज की ऐतिहासिक पहचान को  जतन.)
4. पोवार समाज को छत्तीस कुल को व्यक्तियों ला  जाति को भीतर विवाह संबंध प्रस्थापित करन साती प्रेरित करनों अना सहयोग करनों.
 5. युवाशक्ति  मा सामाजिक,भाषिक , सांस्कृतिक, धार्मिक अना राष्ट्रीय स्वाभिमान विकसित करके  युवाओं ला पोवार समाज को उत्थान  साती प्रेरित करनों.
        उपर्युक्त उद्देश्य साध्य करनेवालो पोवार समाज को संगठन न् आपलो कार्यक्षेत्र मा परिवर्तन करेव लक पोवार समाज को  शाश्वत हितों को संरक्षण-संवर्धन  करनसाती  पोवार समाज ला एक नवीन राष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता होती.अत: ९जून २०२० ला  "अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार(पंवार) महासंघ"  की स्थापना  करेव गयी. येव राष्ट्रीय संगठन आता पोवार समाजसाती प्रभावी रूप लक कार्य कर रही से.  आपलो समाज को नवीन राष्ट्रीय संगठन को स्थापना दिवस को अवसर पर समस्त  स्वजनों, समाज को समस्त बंधु-भगिनियों ला अनंत मंगलमय हार्दिक शुभकामना.🌹🌹🌹🌹🌹

# ओसीपटले
#शुक्र.11/03/2022.
--------------------------------------------
♦️🔶🔷♦️🔶🔷♦️🔶🔷

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता