राष्ट्रीय पोवारी चारोली स्पर्धा

 पोवारी साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्कर्ष परिवार आयोजित
राष्ट्रीय पोवारी चारोली स्पर्धा
दिनांक:  ०२.१०.२०२१ (शनिवार)
विषय: बापू


~~~~~~~
आयोजक : डॉ. प्रल्हाद हरिणखेडे "प्रहरी"

परीक्षक : इतिहासकार प्राचार्य ओ. सी. पटले सर
 

*************************************************

1. 

सत्य अहिंसा शांति को मार्ग पर
न्योछावर कऱ्यात बापू जीवन।
आजादी आम्हला मिलाय देयात
कर् हर भारतवासी नमन।।
====================
उमेंद्र बिसेन (प्रेरीत)
गोंदिया

*****************************

2.

बापू तुमरी पयचान से
विश्वशांती का अग्रदूत
सरघूमे ने क्यूँ की हत्या
तुमी भारतमाँ का थोर सपूत..

====================
रणदीप बिसने
मु.सिंदीपार
---------------------🌹------------------


बापू

पुतलीबाई का सपूत।
शांति का तुमी दुत।।
बापू, काम क-यात अदभुत।
ग़ुलामी मालक् करायात मुक्त।।

✍️ डॉ विशाल जियालाल बिसेन
नवी मुंबई (मोरो गांव : देवसर्रा ता: तुमसर जिल्हा : भंडारा ) mobile: 9920499396

**********************************************

विषय:- बापू
***********
असहकार सत्य शांती
अहिंसाकी चळवळ
ओ बापू तोरो वरग मोठो
इंग्रज पराया चळचळ
***********
डॉ. प्रल्हाद हरिणखेड़े "प्रहरी"
उलवे, नवी मुंबई
मो. ९८६९९९३९०७
लालबहादूर शास्त्रीजी पर सदिच्छा चारोळी
दिनांक: ०२.१०.२०२१
**********
साधो जीवन उच्च विचार
जय जवान जय किसान
शास्त्रीजीको धाक मोठो
राखिस आजादीकी शान
***********
डॉ. प्रल्हाद हरिणखेड़े "प्रहरी"
उलवे, नवी मुंबई
मो. ९८६९९९३९०७

*******************************

लहान मूर्ति किर्ती महान।
देईन नारा जय जवान जय किसान।।
सच्चो सेवक पक्को प्रधान।
भारत देश को लाल महान।।
 

✍️ डॉ विशाल जियालाल बिसेन
*****************************

बापू
***
आजादी की लड़ाई ना सामाजिक सुधार l
एकसाथ करन की घोषणा करीन महान l
गांधी जी ला नागपुर को अधिवेशन मा,
कांग्रेस को अध्यक्ष बनन को मिलेव सम्मान ll
- ओ. सी. पटले
शनि.02/10/2021.
बापू
******************************
 

 

दिलाइस आजादी,
बन्यो अहिंसा की मिसाल,
सत्याग्रह की नीव छेडीस,
बन्यो आत्मीयता की ढाल।।
**********
      कु.कल्याणी पटले
       दिघोरी,नागपुर
 

***********************************

लालबहादुर शास्त्री जी
--------------💐------------
भारत- पाक युद्ध को समय
शास्त्री जी को होतो नेतृत्व महान l
ताश्कंद मा युद्ध संधि को बाद,
महान नेतृत्व को गयेव प्राण ll
-ओ. सी पटले
शनि.02/10/2021.
-----------------🌹------------------

 


 

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता