क्षत्रिय पँवार श्रीराम मंदिर, बैहर

 #पँवार_श्रीराम_मंदिर_बैहर 

मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के बैहर नगर  में सिहारपाठ की पहाड़ी पर सन 1909 में क्षत्रिय पंवारों के द्वारा भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास किया गया था.मंदिर का निर्माण कार्य 1912 में पुर्ण हुआ. इस पहाड़ी पर हमारे पूर्वजों के द्वारा 20 एकड़ जमीन खरीदकर एक पँवार वंशीय तीर्थ स्थल का निर्माण किया गया है. 

प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर यंहा मेले का आयोजन होता है jha दूर दूर से स्वजातीय बंधू यंहा आकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करते है. पंवार राम मंदिर ट्रस्ट, बैहर इस स्थल में सभी मंदिरो का रखरखाव एवं व्यवस्था  का कार्य करता है.

यह तीर्थ स्थल इन अग्निवंशीय पंवारो की जन्मस्थली आबू पर्वत की याद दिलाता है. देश के विभिन्न क्षेत्रो से पंवार यंहा आकर बाबा सिहरपाठ के दर्शन कर १५० सीडियो पर चलकर श्रीराम मंदिर के दर्शन हेतु चढाई करते है. पहाड़ी पर माँ दुर्गा और हनुमान जी के सुन्दर मंदिर हैं. ऊपर जाने के लिए सड़क मार्ग भी जो बहुत ही सुन्दर है. 


जय श्रीराम !!! 

जय क्षत्रिय पँवार(पोवार) राजवंश 


✍🏼ऋषि बिसेन

Comments

Popular posts from this blog

पोवारी साहित्य सरिता भाग ५४

पोवारी साहित्य सरिता भाग ६९

पोवारी साहित्य सरिता